6 मार्च 2022
7 फ़ॉलोअर्स
D
नवाब इस दुनियां में ज़िंदा लाश वही हैं, जो लोग इंसानियत के तरफदार नहीं हैं। एक जानवर भी अपना दर्द समझता है, दूसरे का दर्द जो समझे वही इंसान है। भगवान (God) ने सबसे अच्छा इस दुनिया में इंसान को बनाय
दुनिया की सारी चीज़ों पे भारी है मां का प्यार,जन्नत खुदा ने रखी है कदमों में उसके यार।कोई न इस जहान में हमको मिला नवाब,हर हाल में जो करता हो बेइंतेहा ही प्यार।मां का कर्ज़ चुका नहीं सकता कोई नवाब,गर क
नवाब मैं नहीं करता कोशिशें किसी और के जैसा बनने की,मुझे खूब पता है मुझ जैसा कोई और नहीं है दुनियां में।
जो भी दुनिया में हमने किया है कर्म नवाब,उसका फल यहीं धरती पे हमको मिलना है। —समीम नवाब (Nawab Comfort)
नवाब ढूंढ लेता हूं मैं बुरे लोगों में भी कुछ अच्छी बात,पता नहीं क्यों लोगों में कमियां तराशना अच्छा नहीं लगता। —समीम नवाब (Nawab Comfort)
हमने भी सफ़ाई देना छोड़ दिया अब तो नवाब,किसी की गलत फहमी को कोई दूर नहीं कर पाया। —समीम नवाब (Nawab Comfort)
नवाब इस दुनिया में जीने से है मरना बेहतर,इतना कमज़र्फ नहीं हूं कि खुदकुशी कर लूं। —समीम नवाब (Nawab Comfort)
ये ज़िंदगी भी किसी जंग से कम थोड़ी है,नवाब यहां जीने के लिए लड़ना पड़ता है। —समीम नवाब (Nawab Comfort)
नवाब मां बाप का नहीं है मोल पूरे इस संसार में,ना मानो तो देख लो जाकर तुम अनाथशालय में। —समीम नवाब (Nawab Comfort)
रुतबा औरत का रखा रब ने बहुत आला (ऊँचा) नवाब,आई दुनिया में तो रहमत गई दुनिया से तो जन्नत(स्वर्ग)। —समीम नवाब (Nawab Comfort)गई