गुमला / रांची : यहां के सदर थाना क्षेत्र के रजा कॉलोनी निवासी युवक सालिक (20) की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी युवक . पुलिस के अनुसार प्रेंम - प्रसंग में युवक को लोगों ने बाध कर इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .
गुप्तांग में अंदरुनी चोट के निशान
सालिक का पोस्टमार्टम करने वाले गुमला के डॉक्टर आनंद किशोर उरांव ने बताया कि सालिक को बेहरमी से पीटा गया है. पिटाई में उसका दायां पैर टूट गया था. एक हाथ भी फ्रेक्चर था और गुप्तांग सहित सर, पीठ, पैर, हाथ सहित अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट के निशान पाए गए हैं. घटना को लेकर मृतक के पिता मिन्हाज ने सालिक की गर्लफ्रेंड, उसकी मां मालती देवी व अन्य के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर हत्या की बात कही है. साथ ही हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
पिता ने दर्ज कराई FIR, कहा- बेटे की हुई हत्या
मृतक के पिता कहा है कि बुधवार की रात्रि 7:30 बजे सालिक घर से बाइक लेकर निकला था. रात के आठ बजे सालिक थाना रोड में खड़े मोहल्ले के सैफ व भतीजे शहजाद को बाइक दे दी. इस दौरान मौके पर एक स्कूटी में उसकी गर्लफ्रेंड व एक अन्य लड़का खड़ा था. सालिक ने दोनों की ओर इशारा कर कहा कि इनलोगों को रामनवमी जुलूस दिखा कर घर आता हूं. इसके बाद सालिक उनलोगों के साथ चला गया. रात के नौ बजे शहजाद बाइक घर में लाकर रख दिया. साथ ही कहा कि सालिक जुलूस देखकर घर आएगा. इसके बाद रात 9:30 बजे सालिक के मोबाइल पर जब संपर्क किया गया तो फोन बंद मिला. जुलूस के कारण परिजन उसे ढूंढने नहीं निकले.
लड़की ने फोन कर रुपए लाने को कहा, जाने पर घर के बरामदे पर अधमरा पड़ा था सालिक
मृतक के पिता ने कहा कि रात के 12 बजे उस्ताद मोहल्ला के कैश व डुमरडीह के राहुल नामक युवक घर आए। दोनों ने कहा कि सोसो महली टोली स्थित लड़की के घर में सालिक को बांध कर मारा पीटा जा रहा है लड़की ने फोन कर इसकी जानकारी दी है। उसे हमलोगों को लाने चलना है। पर जिन लोगों ने सालिक को बंधक बनाकर रखा है, वे एक लाख रुपए भी मांग रहे हैं इस दौरान राहुल ने फोन पर लड़की से बात भी कराई। तब लड़की ने कहा कि 50 हजार या एक लाख रुपए लेकर आइए। इसके बाद ही ये लोग सालिक को छोड़ेंगे।सालिक के परिजनों ने इसकी सूचना अंजुमन व पुलिस को दी। इसके बाद जब सभी लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि सालिक लड़की के घर अधमरा पड़ा हुआ है। फौरन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया। मगर रांची ले जाने के क्रम में नगड़ी के समीप उसकी मौत हो गई.
एक आरोपी अरेस्ट, लड़की व उसकी मां से हुई पूछताछ
पुलिस ने लड़की, उसकी मां, डुमरडीह निवासी राहुल जायसवाल व सालिक के दोस्त सहजाद उर्फ विक्की से थाने में लंबी पूछताछ की है. गुमला के एसपी चंदन झा ने बताया कि शुरुआती छानबीन में कांड में शामिल कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद छापेमारी में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. एसपी ने दावा किया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.
माहौल हुआ तनावपूर्ण
युवक की मौत की सूचना के बाद शहर का माहौल गर्म हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह टावर चौक को जाम कर दिया. घटना को लेकर आपसी सौहार्द न बिगड़े, इस उद्देश्य से शहर में दो पाली में दो बार फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व एसपी, डीएसपी व सार्जेंट कर रहे थे.