नई दिल्लीः कालेधन को लेकर एक बार फिर अहम खुलासा हुआ है। बहामास पेपर्स में कुल 475 भारतीयों, कंपनियों और ट्रस्टों के नाम सामने आए हैं। इसमें वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल, फैशन टीवी इंडिया के प्रमोटर अमन गुप्ता, बैरन समूह के मूलचंदानी का नाम प्रमुख रूप से शुमार है। जर्मन समाचार पत्र सड्यूच जीटंग ने पेपर्स से जुड़ी जानकारियां खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय संघ के साथ साझा की है। अखबार के मुताबिक भारत से जुड़े 475 अभि लेख और एक लाख 75 हजार से ज्यादा वैश्विक दस्तावेजों की छानबीन से नामों का खुलासा हुआ है। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट मे कहा है कि खुलासे का संकेत
यह न समझा जाए कि विदेशो में खाते रखना गैरकानूनी है।
करचोरों के लिए स्वर्ग है बहामास
बहामास क्यूबा के उत्तर में अटलांटिक महासागर में सात सौ द्ीपों का समूह है। यह कर न चुकाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। बता दें कि इससे पहले पानामा की लॉ कंपनी मोसेक फोंसेका के दस्तावेज लीक होने से भी कई फिल्मी हस्तियों के नाम कालेधन वालों की सूची में उजागर हुए थे।
भारतीय हस्तियों के बारे में चौंकाने वाले खुलासे
अनिल अग्रवाल के बारे में खुलासा हुआ है कि वे ऑनक्लेव पीटीसी नामक ट्रस्ट के निदेशक हैं। इसके अलावा फार्मास्यूटिकल कारोबारी प्रसाद, प्रकाश निम्मागाडा के नाम का भी खुलासा हुआ है। प्रसाद को मई 2012में सीबीआई गिरफ्तार भी कर चुकी है।
इनके भी नाम आए सामने
नई दिल्ली के नरेश कुमार मोदी, अशोक चावला, मुंबई की मायरा डेलोरेस रेगो, गनपति रथीनम, सौमिक प्रसन्ना, प्रबीर हर्षद, तलाटी, नितिन वाशदेव मेरन, राजन मधु, अमन गुप्ता। हालांकि इन सभी ने कालाधन में संलिप्तता के आरोपों से इन्कार किया है।