नई दिल्ली : इंडिया संवाद में छपी खबर पर यूपी के नगर विकास मंत्री आज़म खान फिर भड़क गए हैं. उन्होंने मुसलमानों की आड़ लेकर कहा है कि मुसलमान अब समझदार हो गया है. इसलिए वह अपना बुरा भला खुद समझता है. दरअसल दो दिन पहले सपा में मची घमासान को लेकर जब आज़म खान असमंजस कि स्थिति में पद गए थे कि अगर पार्टी टूटती है तो वह बाप के पाले में जायेंगे या बेटे के.
संवाद ने आज़म को कहा था थाली का बैगन
जिसके चलते यूपी के कद्दावर नेता आज़म खान को लेकर 'इंडिया संवाद' ने यह खबर प्रकाशित करी थी कि आज़म खान अगर पार्टी टूटती है तो वह थाली के बैगन कि तरह सीएम अखिलेश के साथ अपने बेटे को रामपुर से टिकट की लालच में चुनाव लड़ाने के लिए जा सकते हैं. दरअसल इस खबर पर आज़म खान ने अब अपनी सफाई देते हुए खुद की जगह मुस्लिम वर्ग की आड़ में एक प्रेस नोट जारी कर अपनी बात कही है.
आज़म बोले मुस्लिम किसी की जागीर नहीं
यूपी के कद्दावर नेता ने अपने प्रेस नोट में कहा है कि देश और प्रदेश में बदल रहे समीकरणों को लेकर सबसे अधिक मुस्लिम वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा है कि उनको अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है. उनका टूटता बिखरता सपना सब आपके सामने है. नगर विकास मंत्रालय से जारी किये गए इस प्रेस नोट में कहा गया है कि खेद की बात है बिना कुछ किये कुछ लोगों ने मुस्लिम वोट को अपनी जागीर समझ रखा है.
मुस्लिमों की आड़ में निकाली आज़म ने भड़ास
आज़म ने कहा है कि मुस्लिम वोटर न तो पानी का का बुलबुल है और न ही थाली का बैगन, जिसे कहीं भी लुढ़का दीजिये. इसके आगे उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों के हालात पर पैनी नजर और फैसला लेने में अभी बहुत वक्त है. यही नहीं इस प्रेस नॉट के जरिये अपनी सफाई देते हुए यूपी के नगर विकास मंत्री ने कहा है कि फैसला लेते समय अवश्य यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सूबे में बीजेपी कि सरकार न बन सके. फिलहाल आज़म ने इस प्रेस नोट में मुस्लिमो का सहारा लेकर 'संवाद' कि खबर पर अपनी भड़ास निकाली है.