
पणजी : सेक्स सीडी कांड में फंसे और अब आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता संदीप कुमार के आपत्तिजनक पोस्टर केजरीवाल के लिए गोवा में सिरदर्द बन रहे हैं। पहली बार गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को बैकफुट पर लाने के लिए गोवा में संदीप कुमार के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी बनाया गया है। वहीँ आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगी।
यह पोस्टर पणजी, मरगांव, पोंडा, वास्को और मापुसा के बाजारों के अलावा गोवा के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं। पोस्टरों पर ‘‘महिला सशक्तिकरण के लिए आम आदमी पार्टी’’ लिखा गया है। आप के गोवा संयोजक वाल्मीकि नाइक का कहना है कि ‘‘हमे संदेह है कि इसके पीछे भाजपा है और इस मामले की जांच होनी चाहिए। नाइक ने कहा, लोग हमारे विकास कार्यों अथवा नीतियों की आलोचना करें तो हमें परवाह नहीं लेकिन इस हद तक गिरना अप्रत्याशित है।