नई दिल्लीः
भारतीय टेनिस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना ने रियो ओलंपिक के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फ़ाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और हेदर वॉटसन की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया।खबर इसलिए खास है कि, इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में सानिया मिर्ज़ा लिएंडर पेस के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टर फ़ाइनल तक का ही सफर तय कर पाईं थीं।
भारतीय जोड़ी ने रजत पदक विजेता खिलाड़ी की जोड़ी को हराया एंडी मरे ने लॉरा रॉबसन के साथ 2012 के लंदन ओलंपिक में मिश्रित युगल मुकाबलों में रजत पदक हासिल किया था और उनकी जोड़ीदार हेदर वॉटसन इस साल विडलंबन में मिश्रित युगल कैटेगरी में चैम्पियन रही हैं।
आस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय जोड़ी पहुंची थी क्वार्टर फाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया की सैम सटोसर और जॉनेथन पीयर्स की जोड़ी को हराकर क्वॉटर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.