नई दिल्लीः बेटे-बेटियों की शादी में शाहखर्ची करने वाले लोग अपनी आदत सुधार लें तो ही अच्छा। नहीं तो उन्हें बाद में महंगा पड़ेगा। दरअसल संसद में एक वेडिंग बिल पेश हुआ है। अगर पास होने के बाद वेडिंग बिल ने कानून की शक्ल ले ली तो फिर शाहखर्ची करने वालों के लिए मुश्किल खड़ी जरूर होगी मगर उन्हें पुण्य कमाने का मौका भी मिलेगा।
करानी होगी गरीब लड़की की शादी
दरअसल संसद में कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने एक अनूठा बिल पेश किया है। जिसके अनुसार अगर शादी में 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए या ज्यादा मेहमान बुलाए तो किसी गरीब की बेटी की शादी में मदद करनी होगी। अगर लोकसभा में ये बिल पास हो गया तो खर्चों में कटौती करने के लिए, ऐसा हो सकता है।उदाहरण के तौर पर शादी में अगर कोई 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करता है तो उसे इस राशि का 10% गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए देना होगा। साथ ही बिल में कहा गया है कि अगर ये बिल कानून में तब्दील होता है तो सभी शादियों का 60 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।