लखनऊ : निर्वाचन आयोग का मतदान को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान काफी सराहनीय रहा. जिसके चलते पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटर अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक दिखाए दे रहे हैं. इसी का नतीजा है कि चाहे दुल्हन ब्याह रचाने आयी हो या बुजुर्ग घर से निकलने कि स्तिथि में न हो, लेकिन इस बार अपने वोट डालने में कोई पीछे नहीं रहा.
122 वर्ष की महिला ने भी डाला अपना वोट
यूपी के दूसरे चरण के बुधवार को हुए मतदान में अफजलगढ के गांव सादकपुर मे 122 वर्ष की महिला वोट डालने पहुंची. बुढ़ापे से लाचार इस महिला ने कहा कि अपने मत का प्रयोग करना उसका अधिकार है. इस बुजुर्ग महिला ने 'इंडिया संवाद' से बात करते हुए कहा कि उसको उसके बेटे घर से अकेले निकलने के लिए मना कर रहे थे, लेकिन जब उसने जिद पकड़ी तो बेटा खुद माँ को वोट डलवाने के लिए घर से पोलिंग बूथ लेकर पहुंचा. फिलहाल ये अम्मा पीएम मोदी के काम को लेकर खुश हैं.
मायके से विदा होते ही दुल्हन पहुंची वोट डालने
इसी तरह बरेली में घर से ब्याह के बाद विदा हो रही एक नई नवेली दुल्हन भी अपने पति के साथ विदाई होते ही वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंची. बरेली के कैंट विधानसभा के तहसील सदर मतदान केंद्र पर दुल्हन निशा ने विदा होते ही पति धर्मेंद्र के साथ मतदान किया. बाद में ससुराल गई, मतदान केंद के बाहर आते निशा को जब दुल्हन कि तरह सजाधजा देख उनसे सवाल किया गया तो वह बोली कल ही उनका ब्याह हुआ है और आज उनकी विदाई हुई है. इसलिए हमने अपने पति से निवेदन किया कि हम ससुराल जाने से पहले अपना वोट डाल लें तो बोले क्यों नहीं. और हम दोनों लोग चले आये वोट डालने.