नई दिल्ली: शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में आज नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजापति राजू के साथ संसद के भीतर धक्कामुक्की करते नज़र आए. जिसके बाद शिवसेना सांसदों ने धमकी भी दी की अब बंबई से उड़ान भरना मुश्क़िल हो जाएगा. गायकवाड़ ने संसद में कहा कि मेरे साथ इस मुद्दे पर अन्याय हो रहा है. इससे पहले रवींद्र ने कहा मेंं कि जनप्रतिनिधि के साथ अन्याय हुआ है. गायकवाड़ ने कहा कि बिना जांच पड़ताल के साथ मेरे साथ मीडिया ट्रायल हुआ.लेकिन शिवसेना के सांसदों ने आज संसद को शर्मसार कर दिया, सांसदों की सेंट्रल मिनिस्टर के साथ धक्का मुक्की के बाद खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अनंत कुमार और स्मृति ईरानी ने उन लोगों का बीच बचाव किया, उनको अलग करवाया.
चॉर्टर्ड प्लेन से आये दिल्ली
शिवसेना के चप्पलमार सांसद रविंद्र गायकवाड़ को अभी भी कोई भी कंपनी हवाई टिकट नहीं दे रही है. जिसके बाद गायकवाड़ बुधवार को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आये, इससे पहले भी वे ट्रेन और कार से दिल्ली आ चुके हैं.
संसद में हुआ हंगामा
लोकसभा में सांसद के बयान के बाद शिवसेना सांसदों ने लोकसभा में हंगामा कर दिया. शिवसेना सांसदों ने उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश भी की. इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कई सांसदों ने बीच में आकर बचाव किया.
अनंत गीते ने की अपील
शिवसेना की ओर से केंद्र सरकार में मंत्री अनंत गीते ने लोकसभा में कहा कि एअर लाइन ने इस मुद्दे पर एक तरफा निर्णय लिया है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिना सांसद की राय सुने इस पर फैसला लिया. मुझे इस बात पर काफी शर्म आ रही है. उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा जरूरी है, इस वजह से उड़ान पर रोक लगाई गई
चार बार कैंसिल हुआ टिकट
एअर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने के बाद फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस की ओर से उनकी हवाई यात्रा पर रोक लगाई गई थी. इसके कारण ही रविंद्र गायकवाड़ की चार से ज्यादा बार हवाई टिकट कैंसिल हो चुकी है.