लखनऊ : यूपी में अल्पसंख्यकों की राजनीति करने वाले नेता आज़म खान कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के हुए गठबंधन को लेकर नाखुश दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को इशारों ही इशारों में उन्होंने रावण बता डाला. दरअसल आज़म सोमवार को अपने गृह जनपद रामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे, जहाँ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रावण दहन करने लखनऊ आते हैं जबकि रावण दिल्ली में ही रहता है. उनका इशारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की ओर था.
राहुल पर साधा आज़म ने निशाना
कांग्रेस के कट्टर विरोधी रहे आज़म खान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से काफी असंतुष्ट है और वे अपनी भड़ास चुनावी सभाओं में निकालते रहते है. बताया जाता है कि सोमवार को उनका यह बयान पीएम मोदी की तरफ ना होकर कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी की तरफ था. गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी मूलतः गुजराती हैं जबकि राहुल गांधी आरम्भ से ही दिल्ली निवासी है और आज़म खान उनसे कभी सन्तुष्ट नहीं रहे.
मीडिया की सुर्खियां बटोरने में माहिर आज़म
अपने बड़बोले बयानों से मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले आज़म खान ने यह निशाना बिना किसी का नाम लिए हुए ही चुनावी जनसभा में संबोधित करते हुए कहे. यही नहीं सपा और कांग्रेस के गठबंधन के कारण वे राहुल का नाम लेने से बचते रहे. अखिलेश द्वारा गठबंधन में आज़म खान ने कभी अपनी सहमति नहीं दी और ना ही अखिलेश और राहुल के सँयुक्त कार्यक्रमो में भाग लेते है, पर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा के कारण वे इसका विरोध नहीं कर सके.