नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी में मची घमासान को शांत करने के लिए एक बार फिर से मुलायम के समधी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव कोशिश करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि पिछली बार अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच मान मुनव्वल में लालू यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
लालू ने अखिलेश से कहा पिता से करो सुलह
लालू यादव ने बताया कि उन्होंने अखिलेश यादव से फोन पर बात करके उनसे पिता से सुलह करने की अपील की. उन्होंने बताया कि मेरी अखिलेश से बात हुई, मैंने कहा है कि झगड़ा खत्म करो, अब वक्त नहीं है. अखिलेश से कहा कि हम सिर्फ 3 महीने के लिए आग्रह कर रहे हैं.
अमर और राम गोपाल हैं झगडे की जड़ : लालू
वहीँ घमासान के लिए लालू प्रसाद यादव ने भी अमर सिंह और रामगोपाल यादव को जिम्मेदार ठहराया है. मालूम हो कि मंगलवार को मुलायम और अखिलेश की मुलाकात के चलते माना जा रहा था कि इस मुलाकात के बाद पार्टी में सब ठीक हो जाएगा. लेकिन डेढ़ घंटे तक चली पिता- बेटे की ये मुलाकात भी बेनतीजा रही.