नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह में जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ। मंच पर महागठबंधन की छाप दिखी। राजद सुप्रीमो लालू यादव हों या फिर जदयू नेता शरद यादव। सभी ने सपा सप्रीमो मुलायम सिंह के बुलावे पर रजत जयंती समारोह में शिरकत की। खास बात है कि जहां अखिलेश यादव ने समाजवादी विकास रथ यात्रा से युवाओं को जोड़ा वहीं रजत जयंती समारोह में मेजबान की मुख्य भूमिका में रहे मुलायम सिंह यादव ने सियासत के अनुभवी चेहरों को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की।
लालू बोले-बिहार की तरह यूपी से भी भाजपा को खदेड़ेंगे
रजत जयंती समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन ने बिहार में भाजपा को खदेड़ दिया, ठीक उसी तरह से यूपी में भी हम भाजपा को खदेड़ देंगे। समाजवादी पार्टी इस आयोजन के जरिए सभी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने की पहल कर रही है। इसका नतीजा जरूर सकारात्मक होगा।
समारोह सफल बनाने में शिवपाल ने झोंकी ताकत
मुलायम सिंह यादव ने इस प्रोग्राम की सफलता की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पर दी है। चूंकि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में वर्चस्व की जंग चल रही है और अखिलेश दो दिन पहले ही समाजवादी रथ यात्रा में भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुके हैं, ऐसे में अब शिवपाल यादव रजत जयंती समारोह के सफल आयोजन से अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश में जी-जान से जुटे नजर आए।