लखनऊ : उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अखिलेश यादव रथ यात्रा कर रहे हैं लेकिन मर्सिडीज कंपनी से मंगाया गया अखिलेश का पांच करोड़ का रथ पहले ही दिन ख़राब हो गया। जिसके बाद अखिलेश यादव बेहद गुस्से में हैं। रथ के ख़राब हो जाने के कारण अखिलेश को अपनी एसयूवी का सहारा लेना पड़ा।
जबकि उनकी पत्नी डिंपल यादव और बच्चों को वापस घर लौटना पड़ा। एक रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश के रथ को ठीक करने आये मर्सिडीज के इंजीनियरों का कहना है कि जिस हाईटेक तकनीक से इस रथ को बनाया गया है उसके लिए ड्राइवर को भी इसकी जानकारी होनी अति आवश्यक है।
इंजीनियरों ने पाया कि रथ का ड्राइवर इसे बिना हैंडब्रेक हटाये घंटेभर तक चलाता रहा। जिससे रथ की क्लच प्लेट खराब हो गई। सूत्रों की माने तो अब अखिलेश इस रथ यात्रा को आगे शुरू करने से पहले एक ड्राइवर को ट्रेनिंग दे रहे हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी रथ में एक हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है। लिफ्ट से अखिलेश यादव को ऊपर उठाया जा सकता है, जिससे वह सड़क पर पब्लिक मीटिंग को संबोधित कर सकते हैं।
इस लिफ्ट के अलावा बस में सीसीटीवी कैमरा, एलसीडी टेलीविजन, सोफा और आराम करने के लिए बेड भी है। बस एक लाउडस्पीकर भी फिट है साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी हैं। वहीँ लेटेस्ट खबरों पर नजर रखने के लिए बस में बड़ी टीवी स्क्रीन लगी है।