नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव को 172 एकड़ जमीन आबंटित की है इस जमीन में प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को मेगा फूड पार्क बनाया जायेगा। यह जमीन आंध्रप्रदेश के उत्तरी तटीय जिले विजयनगरम में दी गई है। कंपनी की ओर से प्रस्तावित फूड पार्क स्थापित करने के लिए दस्तावेज जमा करने के 2 महीने से भी कम समय में सरकार ने भूमि आवंटन कर दिया।
पतंजलि इस योजना पर 2 लाख टन सालाना की शुरुआती क्षमता वाला केंद्र स्थापित करेगी। जिसका विस्तार बाद में 3 लाख टन सालाना तक किया जा सकेगा। इस पर 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पतंजलि को यह जमीन 3 लाख रुपये प्रति एकड़ की मामूली दर पर दी गई है।
तमिलनाडु में पेप्सी कोक का बहिष्कार
तमिलनाडु में कारोबारी संगठनों की ओर से पेप्सी और कोक के बहिष्कार को कारोबारियों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। योजना के मुताबिक अगर यह प्रतिबंध पूरी तरह से लागू होता है तो इससे बिना अल्कोहल वाले बेवरिज दिग्गजों को सालाना 1,400 से 1,500 करोड़ रुपये के नुकसान की संभावना है।
तमिलनाडु ट्रेडर्स फेडरेशन और तमिलनाडु वणिगर संघम के अध्यक्ष एएम विक्रम राजा ने कहा कि इन दो बहुराष्ट्रीय कोला का बहिष्कार सभी खुदरा कारोबारियों व दुकानदारों ने करना शुरू कर दिया है। बहरहाल जमीनी जांच से पता चलता है कि बहिष्कार का मिला जुला असर रहा। कुछ कारोबारियों ने कहा कि उन्होंने बेचना जारी रखा है, जबकि कुछ ने बहिष्कार होने की जानकारी से इनकार किया।