
आजमगढ़ : मिलिये नजामाबाद के विधायक आलम बदी से जो कि पिछले तीन बार से विधायक है और इस बार फिर मैदान में है. समाजवादी में ये एक ऐसे एमएलए है जो प्रचार के लिए तमाम प्रकार की चुनावी सामग्री समेंत पोस्टर बैनर आदि नहीं छपवाते. वोट मांगते समय चुनाव प्रचार के लिए कार्यकर्ता नहीं रखते, मंहगी गाडियों की जगह पैदल ही चुनाव प्रचार के लिये निकल पड़ते है.
अखिलेश सरकार में विधायक रहे आलम बदी मंत्री पद तक ठुकरा चुके हैं. एनडीटीवी से बातचीत में आलम बदी कहते है. मैं जिस कमरे में रहता हूं, वहीं रहूंगा. लाल बत्ती नहीं लूंगा. जब पद का ऑफर मिला तो मैंने कहा कि मैं जैसे रहता हूं, उससे दूसरे मंत्रियों को दिक्कत हो जाएगी. उनका मानना है कि राजनीति में आना जनता की सेवा है, मौज नहीं. जहां समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं से हर वक्त घिरे रहते है. वही आलम वदी कहते है कि उन्हे कार्यकर्ताओं की जरूरत ही नही है उन्हे कार्यकर्ता खुद जनता है.
आलम बदी ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जो काम 70 साल में कोई नेता नही कर सका वो काम अखिलेश यादव ने 5 साल मे कर दिखाया इसलिए मैनें नेता जी से कहा है कि टीपू अब सुल्तान बन चुका है इसलिए उसे आगे बढ़ने दो.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले आलम बदी के पास न ही फेसबुक पर हैं न ट्विटर पर. आलम बीद कहते है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के खर्च की पाई-पाई का हिसाब रखते हैं. आलम कहते है अगर वो इस बार जीते तो महिलाओं को शौच के लिए खेत में न जाने देगे. प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने का प्रयास करेंगे.