नई दिल्ली : सरकार द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोटों की मान्यता रद्द करने के बाद सरकार के सामने एक बड़ी समस्या पैदा हो गई है। दरअसल देशभर के थानों में इस वक़्त अरबों की रकम ऐसी है जिनको अलग अलग जगह से जब्त किया गया है। अब सरकार के सामने समस्या यह हो गई है कि अगर जल्द से जल्द इस पैसे को बदला नही गया तो पीड़ितों के ये पैसे रद्दी में बदल जायेंगे।
नियमों के अनुसार जब तक अदालत तय नही करती है कि इस पैसे का क्या किया जाए तब तक इनका कुछ नही किया जा सकता। इसे मामलों में अक्सर आरोपी को सजा मिलने के बाद ही तय होता है कि पैसे को सरकारी खजाने में जमा किया जाए या नही। पुलिस की माने तो इस रकम में बड़ी संख्या में 500 और हजार के नोट भी शामिल होते हैं।
आंकड़ों की माने तो देशभर में इस वक़्त 13000 से ज्यादा थाने हैं। राजधानी दिल्ली में ही 184 और उत्तरप्रदेश में 1504 थाने हैं। इस लिहाज से देशभर के थानों में अरबों रूपये होने की संभावना है। ख़बरों की माने तो खंदौली और एत्मादपुर थानों में मालखानों में इस वक़्त 20 -20 से ज्यादा की रकम मौजूद है। आगरा जिले के 42 थानों में भी बड़ी संख्या में रकम बताई जा रही है।