लखनऊःयूपी के महराजगंज में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी सरकार की वेबसाइट से ही मुख्यमंत्री अखिलेश पर हमला बोला। कहा कि अखिलेश कहते हैं कि यूपी में काम बोलता है। जबकि यूपी सरकार की वेबासाइट ही बता रही है कि यूपी में काम नहीं कारनामा बोलता है। अखिलेश सरकार ने यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी बना दी है। हर तरफ बदहाली है। यह बात खुद उनके सरकार की वेबसाइट बता रही है।
क्या बोले मोदी
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट up.gov.in देखिए। यहां इकनॉमी के सेक्शन में यूपी की 50 साल की अर्थव्यस्था के बारे में सूचना है। बेवसाइट पर बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में जिंदगी छोटी और अनिश्चित है। महिलाओं का जीवनकाल सिर्फ 55 प्रतिशत है। मोदी ने कहा कि यह हम नहीं खुद अखिलेश सरकार की वेबसाइट कह रही है। जो दावे वेबसाइट ने किए हैं, वही हम पढ़ रहे हैं। आगे कहा कि