वाराणसी : यूपी के चुनावी घमासान में बिजली को लेकर एक दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला जा रहा है. अखिलेश और मोदी की सरकार बिजली को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है, लेकिन दावों की पोल कल उस वक्त खुल गई जब बिजली मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद बत्ती गुल हो गई.
दरअसल वाराणसी में पीयूष गोयल बिजली को लेकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस तो हो गई लेकिन इसके ठीक बाद बिजली ने झटका दे दिया. बत्ती गुल हो गई और बीजेपी का ये चुनावी दफ्तर अंधेरे में डूब गया.
विपक्ष यूपी के चुनाव में बिजली बड़ा मुद्दा है. बिजली को लेकर हर पार्टी बड़े बड़े दावे कर रही है. दावों और वादों के बीच सच ये है कि बिजली मंत्री के सामने ही बत्ती गुल हो गई और ये वही वाराणसी है जहां अखिलेश ने चौबीस घंटे बिजली सप्लाई का दावा किया है. यूपी के चुनाव में बिजली की किल्लत बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी ने बिजली किल्लत को लेकर अखिलेश पर हमला किया था. अखिलेश ने कहा था कि वाराणसी में 24 घंटे बिजली आती है.