नई दिल्ली : इंटरनेट ने जॉब ढूंढने को बहुत आसान बना दिया है मगर इसके कुछ खतरे भी हैं. जालसाजों ने सरकारी नोकरी दिलाने नाम पर इंटरनेट के जरिए लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है. अक्सर ऐसी खबरें देखने को मिलती हैं कि किसी ने जॉब दिलाने के नाम पर ठग लिया तो किसी ने फिल्म या टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर ठगी कर दी. इसलिए जब भी आप जॉब की तलाश ऑनलाइन कर रहे हों, कुछ बातों का ध्यान रखें वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.
नए फेसबुक फ्रेंड्स से सावधान
अगर आप किसी से ऑनलाइन फ्रेंडशिप करते हैं और वह जॉब या गिफ्ट वगैरह का ऑफर देता है सावधान रहें। अगर कोई नया फेसबुक या ट्वीटर फ्रेंड काम दिलाने के बदले किसी तरह फीस मांगता है तो समझ लें कि मामला गड़बड़ है. वह आपसे पैसे ले लेगा और फिर अकाउंट डिऐक्टिवेट करके गायब हो जाएगा. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
ध्यान से पढ़ें ईमेल अड्रेस
अगर किसी रिक्रूटर या कंपनी की तरफ से आपको मेल आए और उनका अकाउंट याहू, लाइव, हॉटमेल और जीमेल जैसी फ्री ईमेल सर्विसेज पर बना हो तो सावधान रहें. तो संभव है कि वे स्कैमर होंगे. जॉब से संबंधित ईमेल कॉर्पोरेट ईमेल अकाउंट्स से ही आते हैं.