छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की एक तस्वीर सोशल पर वायरल हो गई है. दरअसल सरगुजा संभाग मुख्यालय के सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य सचिव विवेक ढांढ़ के साथ अधिकारियों के साथ बैठक लेने के लिए निकले.
गांधी चौक से पहले एसपी बंगले के समीप वह वाहन से उतर सड़क पर खड़ी आटो चालक गीता के आटो में सवार हो गए. इस दौरान सीएम के सुरक्षाकर्मी आटो के चारों ओर तैनात थे. गीता ने सीएम व उनके साथ बैठे मुख्य सचिव को बैठक स्थल जिला पंचायत तक पहुंचाया.
सीएम ने रास्ते में आटो चालक गीता सिंह से पूछा कि कब से आटो चला रही हो. कोई परेशानी तो नहीं होती. कितना पैसा मिल जाता है. गीता ने कहा कि शुरूआत में दिक्कत होती थी पर अब इसमें ढल चुके हैं. सीएम ने उससे पूछा कि आटो धीरे क्यों चल रहा है. गीता बोली वह धीरे चला रही है. सीएम ने आटो से उतरते ही 500 स्र्पए बतौर किराया दिया. इस पर गीता ने मात्र 10 रुपए किराया होने की बात की, पर सीएम ने कहा- पहली बार वे आटो में बैठे हैं, इसलिए 500 रुपए तो किराया बनता है. गीता मुस्कुराती हुई सीएम के हाथों से 500 रुपए ले लिया.
वहीं शहर में आटो से निकले प्रदेश के मुखिया को देखने गांधी चौक व गड़ी चौक सहित सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. प्रदेश के मुखिया को अपनी आटो में बैठाकर जिला पंचायत तक ले जाने वाली गुलाबी संघर्ष की मुखिया गीता सिंह काफी उत्साहित है. सरगुजा जिले का अंबिकापुर प्रदेश का एकमात्र ऐसा शहर है, जहां पर महिलाएं ऑटो चलाती हैं.
इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर पेज से ट्वीट करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने लिखा, 'अंबिकापुर की गीता न केवल पिंक ऑटो चलाती हैं बल्कि वह पूरे राज्य में महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं.' यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पिंक ऑटो का चलन भारत कई शहरों में शुरू हो चुका है. पिंक ऑटो को महिलाएं ही ड्राइव करती हैं और इनपर महिलाएं ही सफर करती हैं.