नई दिल्ली : दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट आय से अधिक सम्पति के मामले में एक एमसीडी के एक इंजीनियर और उसकी पत्नी को एक साल की जेल की सजा सुनाई है। ये दोनों सरकारी कर्मचारी हैं और उन पर यह मामला 17 साल पुराना था। एमसीडी के साऊथ ज़ोन में काम करने वाले राजा सोम सेहरावत जूनियर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे जबकि उनकी पत्नी उर्मिल सेहरावत सरकारी अध्यापक हैं।
सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि राजा और उनकी पत्नी की सम्पति में 72 लाख का श्रोत नही बता सके। साथ ही आरोपियों से ये राशि जब्त भी की जाएगी। इस मामले में अदालत ने कई गवाहों से पूछताछ की। उनके आयकर रिटर्न की जांच की गई लेकिन इसमें सम्पति को लेकर पर्याप्त सबूत नही मिले। अदालत ने कहा कि मानवीय रिश्तों को देखकर हम इस केस को नजरंअदाज नही कर सकते।
अगस्त साल 2000 में सीबीआई ने दावा किया था कि उसे जांच के दौरान उन्हें दिल्ली के वसंत कुंज से 80.42 रुपये का पता चला था जो कि उनके आय श्रोत से ज्यादा था। आरोपी राजा के पिता इंडियन एयरलाइन्स में इंजीनियर थे जो दिसंबर 1990 में सेवा निवृत्त हुए थे। लेकिन मामले के लंबित रहने के कारण कुछ वर्ष पहले उनकी मृत्यु हो गई।