नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी में चल रहे फैमली ड्रामे के पीछे छिपा है एक बड़ा राज. इस ड्रामे के स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और निर्देशक स्वयं पार्टी मुखिया मुलायम सिंह हैं. जिन्होंने अपने बेटे अखिलेश को इस पूरी स्क्रिप्ट में नायक की भूमिका में अवतरित कर उनकी मासूमियत सूबे की जनता के सामने प्रदर्शित करते हुए उसे एक साफ सुथरी छवि वाला बताया है. मुलायम की इस कहानी में विलेन की भूमिका में शिवपाल नजर आ रहे हैं. जो अपने भतीजे की बगावत करते हुए उसके विपरीत दिशा में चल रहे हैं. पार्टी के भीतर के कुछ लोग कह रहे हैं कि मुलायम सत्ता में बने रहने के लिए कहीं जनता से 'डबल क्रास' तो नहीं कर रहे हैं.
दुबारा सपा की सरकार बनाना चाहते हैं मुलायम
सूत्रों के मुताबिक सपा मुखिया मुलायम सिंह की इस स्क्रिप्ट के पीछे की कहानी ये है कि जनता की सारी सिंपैथी सीएम अखिलेश को मिल जाये और यूपी में फिर से सीएम के सिहांसन पर उनका बेटा अखिलेश यादव विराजमान हो जाये. बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी का ‘फैमली ड्रामा’ महज दिखावा भर है. इसके जरिये सपा अखिलेश यादव की मासूम छवि को बचाते हुये वोट के लिये दूसरे समझौते कर रही है.
मुलायम की स्क्रिप्ट में जनता बनी दर्शक
फैमली ड्रामा देखकर जनता और पार्टी कार्यकर्ता दोनों को खामोश किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी में 2 तरह के लोग हैं. एक वह लोग हैं जो अपने परिवार और करीबियों के लिये सपा को सबसे बेहतर पार्टी मानते हैं. दूसरी ओर वह लोग जो अखिलेश को बेहतर मुख्यमंत्री मानते हैं. समाजवादी पार्टी का थिंकटैंक मानता है कि अखिलेश की तारीफ करने वाले वोट देंगे या नहीं, इसमें शक है. ऐसे में पार्टी को अपने बेस वोटर को भी साथ रखना है, जो दंबग किस्म का है.
दोनों हाथों से लड्डू खाना चाहते हैं मुलायम
चुनाव में दंबग और साफ छवि दोनो का लाभ पार्टी को मिल सके, इसके लिये ‘फैमली ड्रामा’ चल रहा है. जिसके जरीये कभी अखिलेश यादव को सामने किया जाता है तो कभी शिवपाल यादव को. सपा को ‘फैमली ड्रामा’ से सुर्खियों में बने रहने का मौका भी मिल रहा है. पौलटिक्स में पर्सनाल्टी मैनेजमेंट की जानकारी रखने वाले जानकार कहते हैं ‘सपा में फैमली ड्रामा शुरू होने के बाद प्रिंट और टीवी मीडिया से लेकर गांव, शहर तक सबसे अधिक चर्चा समाजवादी पार्टी की हुई. जो लोग अखिलेश सरकार के प्रचार में छपे विज्ञापनों को नहीं देखते थे, वह अखिलेश के प्रति सहानुभूति रखने लगे.’
सपा देश की सबसे बड़ी परिवारवादी पार्टी
सपा आज के समय में देश की सबसे बड़ी परिवारवादी पार्टी है. एक परिवार के इतने सदस्य संसद और विधानसभा में किसी और पार्टी के नहीं हैं. ऐसे में हर किसी की दिलचस्पी सपा के फैमली ड्रामा को जानने में रहती थी. सोशल मीडिया के युग में सपा में झगड़े के बाद एक एक घटना वायरल होती रही. यह सिलसिला अभी जारी है. सपा सरकार या संगठन के हर फैसले को परिवार के विवाद से जोड़ दिया जाता है. जबकि सपा में बड़े स्तर के नेता मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव खुद यह कह चुके हैं कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है.
एंटी पब्लिसिटी कर सुर्ख़ियों में बने रहना मकसद
प्रचार के युग में एंटी पब्लिसिटी का अपना महत्व है. सपा इसका मजा ले रही है. एक सोची समझी योजना के तहत बड़े नेता अपने बयानों से इसको हवा देने का काम भी करते हैं. सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिह यादव ने जब संगठन में फेरबदल किया तो उसे सपा में विवाद की तरह से पेश किया गया. खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह कुछ अदृश्य ताकतों से लड़ रहे हैं. यह अदृश्य ताकतें कौन सी हैं, यह पता नही चल सका. सपा में आने वाले दिनों में कई विधायकों के टिकट कटने हैं. कुछ विधायक प्रत्याशी बदले जाने हैं.
किसी को नाराज न करने की है रणनीति
ऐसे में इस लड़ाई का लाभ लेकर टिकट पाने और टिकट कटने वाले दोनों तरह के नेताओं को संतुष्ट रखना है. ऐसे में फैमली ड्रामा काम आयेगा. अखिलेश यादव के पक्ष में प्रदेश में एक सहानुभूति की लहर बनाई जा रही है. हर घर परिवार में चाचा भतीजा के बीच अलग अलग तरह के विवाद हैं. ऐसे में वह सपा परिवार के झगड़े को अपने घर जैसा सोच कर उसके पक्ष में खड़ा हो रहा है. इस विवाद से सपा अपने दोनो हाथों में लड्डू रखकर बैठी है.