नई दिल्ली : सादगी से जीवन जीने वाले यूपी के सीएम अखिलेश यादव की जिंदगी ने ऐसी करवट बदली कि अब वह अपना सीना चौड़ा कर अपने को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह का बेटा बताने से नहीं चूकते. एक जमाना था जब वह अपने दोस्तों से अपने पिता के बारे में बताने से कतराते थे.
अखिलेश ने क्यों झूठ बोला ?
दरअसल अखिलेश नहीं चाहते थे कि उनके साथियों में कोई उन्हें सीएम मुलायम के बेटे की वजह से जाने. इसीलिए अखिलेश ने अपनी कालेज लाइफ में अपने किसी सहपाठी को यह बात नहीं बताई की वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के बेटे हैं. हलांकि अब उनके दोस्तों से यह बात नहीं छुपी है. भले ही प्रदेश के युवाओं के बीच अखिलेश बेहद लोकप्रिय हो गए. इसके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बन गए हों. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि वो अपनी पहचान किसी को बताना नहीं चाहते थे.
अखिलेश ने बोला था दोस्त से झूठ
स्कूल के दिनों में अखिलेश यादव के दोस्तो को भी ये नही पता था कि वो मुलायम सिंह यादव के बेटे हैंं.
अखिलेश यादव के बचपन के दोस्त नीरज के अनुसार स्कूल के दिनों में वो अपने बारे में उन्हें झूठ बताया करते थे.
अपने पिता केे बारे में अखिलेश यादव ने बता रखा था कि उनके पिता एक जनरल मैनेजर है.
चार साल तक साथ रहने के बाद भी उसे नही पता चल पाया उसका दोस्त मुलायम सिंह यादव का बेटा है.
एक दिन एडमिट कार्ड पर दिखा कि पिता के नाम के आगे एम एस यादव ही लिखा है.
फिर पूछ बैठा कि लगते तो उन्हीं के बेटे हो. तुम्हारे चाचा वगैरह तो नहीं लगते.