बागपत : देश भर में तीन तलाक का मुद्दा इस समय चर्चा में है इसी बीच उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तहसील दिवस पर एक महिला ने अपने पति पर उसे दो बार तलाक देने और हलाला के बहाने देवर द्वारा दुष्कर्म करने का पेंचीदा मामला सामने आया है.
पीडिता ने डीएम और एसपी के सामने पहुंचकर आरोप लगाया है कि पति ने दो बार तलाक दिया और हलाला के नाम पर देवर ने दुष्कर्म किया. महिला ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
पीड़िता के गुहार लगाने के बाद एसपी ने महिला थाने की एसओ को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया. मंगलवार को तहसील दिवस पर पहुंची महिला ने डीएम और एसपी को बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले दिल्ली के नन्द नगरी थाना क्षेत्र के सामी नामक युवक के साथ हुई थी.
शादी के बाद उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. विरोध करने पर पति ने 11 नवंबर 2016 को उसे फ़ोन पर ही तलाक दे दिया. कुछ दिन बाद पति ने उसे कॉल कर कहा उसने दिल्ली से फतवा लिया है, वह ससुराल आ जाए. बहाने से दिल्ली बुलाकर हलाला के नाम पर देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसी बीच उसे पता चला कि उसके शौहर के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं. विरोध किया तो पति ने फिर सामने खड़ा करके फ़रवरी में तलाक दे दिया. महिला थाने में 31 मार्च को आईपीसी की धारा 498ए, 323, 376, 506 और ¾ मुकदमा दर्ज कराया गया.