नई दिल्लीः हैवानियत की इंतहा हो गई। पाकिस्तानियों के दिलोदिमाग में भारतीयों के प्रति किस कदर नफरत है, यह घटना नजीर है। भारतीय होने की सजा गैंगरेप के रूप में दी। घटना सऊदी अरब के सकाका उल जौफ सिटी की है। जहां भारतीय ड्राइवर के साथ सामूहिक अप्राकृतिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। दरिंदगी करने वाले पाकिस्तानी हैं, जो भारतीय ड्राइवर के साथ काम करते हैं। पीड़ित ड्राइवर ने सऊदी से अपने परिवार को घटना की सूचना दी। दिल्ली में परिवार भटकता रहा तो मामला सं ज्ञान में आने पर विदेश मामलों के जानकार पत्रकार प्रणय उपाध्याय ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर पूरी जानकारी दी। जिसके बाद परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात कर दुखड़ा सुनाया है। सुषमा स्वराज ने भारतीय दूतावास को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
फोटो-दिल्ली सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचा पीड़ित परिवार
होशियारपुर का है पीड़ित परिवार
जिस ड्राइवर के साथ पाकिस्तानियों ने गैंगरेप की घटना की, वह पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला है। जब परिवार को यह दुखदायी खबर मिली तो उन्होंने स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला का दरवाजा खटखटाया। कहा कि सऊदी अरब में रहना खतरे से खाली नहीं है। सुलखान सिंह(काल्पनिक नाम) की भारतवापसी कराई जाए।
फोटो- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दिल्ली आवास पर न्याय की गुहार लगाने जाता पीड़ित ड्राइवर का परिवार
निर्भया की तरह हुआ गैंगरेपबकौल सुलतान सिंह- मुझे पाकिस्तानी सहकर्मियों से बकाया एक हजार रियाल लेना था। उन्होंने अपने रूम पर पैसा लेने बुलाया था। जब मैं गया तो उन्होंने नशीला पदार्थ देकर मेरे साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं गैंगरेप के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की सरिया डालकर जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस केस के बाद जमानत पर छूटने के बाद भी आरोपियों ने उस पर हमला किया।