दिल्ली : फेसबुक पर पिछले कुछ हफ्तों से एक वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. यह वायरस एक वीडियो लिंक के रूप में फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. ये फ्रेंड्स का वीडियो दिखाने के नाम पर यूजर्स का अकाउंट हैक कर लेता है और फ्रेंडलिस्ट में शामिल अन्य लोगों को भी लिंक फॉरवर्ड कर देता है.
इस वायरस की वजह से सैकड़ों यूजर्स अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं जिनका अकाउंट लॉग-इन है, वो लॉग-ऑफ नहीं कर पा रहे हैं. यूजर्स के फेसबुक वॉल पर वायरस वीडियो लिंक के जरिए आता है. इसमें आपके किसी फ्रेंड की फोटो भी लगी हो सकती है. ऐसे में ध्यान रहे कि आप ऐसे किसी भी वीडियो को न खोलें, जो आपके दोस्त से संबंधित हो.
अगर आप ऐसे किसी वीडियो पर क्लिक करते हैं, तो आपका अकाउंट हैक हो जाएगा. आपको बता दें कि जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, ये वायरस आपकी फ्रेंड लिस्ट के हर दोस्त की वॉल पर शेयर हो जाएगा.
अकाउंट हैक हो तो ऐसा करें
ब्राउजर की एक्सटेंशन सेटिंग में जाऐ और सभी ऐप्स को डिलीट कर दें. यदि आपका फेसबुक अकाउंट लॉग-इन हो सके तो उसमें जाकर ऐसी सभी पोस्ट डिलीट कर दें, जिसमें आप टैग हों. ऐसा करने पर फेसबुक आपको एक रिव्यू मैसेज भेजेगा अगर आपके कम्प्यूटर में एंटी वायरस हो तो उससे पूरा सिस्टम स्कैन करें, और उसके बाद ही फेसबुक का उपयोग करें.