नई दिल्ली : सेक्स CD कांड में फंसे आम आदमी पार्टी के बाल विकास महिला कल्याण मंत्री संदीप कुमार की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल संदीप के साथ सीडी में दिखाई दे रही महिला ने शनिवार को थाना सुल्तानपुरी पहुंच कर संदीप की शिकायत की है. महिला ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि यह बात साल भर पुरानी है जब वह राशन कार्ड बनवाने के लिए संदीप से मिली थी. ठंडा पिलाने के नाम पर उसके कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला दिया होगा, जिसके बाद क्या हुआ. उसे कुछ नहीं पता.
संदीप को पार्टी से बाहर किया केजरीवाल ने
वहीँ 'आप' पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस सेक्स सीडी कांड में महिला के सामने आने के बाद बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार कि सदस्यता खत्म कर दी है. महिला ने संदीप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘संदीप ने नौकरी का झांसा देने के बहाने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे साथ शोषण किया. महिला के मुताबिक ये घटना करीब एक साल पहले की है. महिला ने ये भी कहा है कि वह राशन कार्ड बनावाने के लिए उनके पास गई थी.
सेक्स सीडी में दो महिलाओं के साथ देखे गए थे संदीप
सीडी में दिल्ली के पूर्व महिला विकास मंत्री संदीप कुमार दो अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर मंत्री को कैबिनेट से हटाए जाने की जानकारी दी थी.संदीप कुमार को जिस आपत्तिजनक सीडी के आधार पर हाटाया गया वो सीडी एक न्यूज़ चैनल के पास है. इस सीडी में केबिनेट मंत्री दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाए गए हैं. सीडी में कुल ग्यारह आपत्तिजनक तस्वीरें हैं.
सीडी कांड का खुलासा होने के बाद क्या बोले थे संदीप ?
सेक्स स्कैंडल में फंसे केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने कहा था कि वे दलित हैं इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया बल्कि उन्होंने खुद ही इस्तीफा दिया था. अपनी सफाई में उन्होंने कहा था कि इस सीडी की जांच होनी चाहिए और अब तक बिना जांच के ही सब दिखाया जा रहा है.
संदीप को कब हटाया केजरीवाल ने
सूत्रों के मुताबिक सीडी 31 अगस्त को शाम पांच बजे एक शख्स से न्यूज़ चैनल को मिली. इस सीडी के साथ एक चिट्ठी भी मिली थी. सीडी और चिट्ठी मिलने के बाद यह खबर मीडिया की सुर्खी बनी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से संपर्क कर उन्हें सीडी दिखाई. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मंत्री को हटाने की कार्रवाई की.