सनसनी ब्यूरो
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक रूह कपां देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुकानदार ने कविता रैना नाम की महिला की बेहरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक कविता सूट लेने के लिए आरोपी महेश की दुकान पर पहुंची। महेश ने कहा कि सूट घर पर है तो आप वहीं चलो जिसके बाद कविता महेश के घर चली गई।
महेश ने की शर्मनाक हरकत
घर जाने के बाद महेश ने कविता के साथ गन्दी बाते की, उसने कविता से दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब कविता ने इसका विरोध किया तो शेखर ने लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद महेश शव के छह टुकड़े कर दिए। इसके बाद देर रात को टुकड़ों को दो बोरी में भरकर पास के नाले में फेंक दिया। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कविता के दोपहिया वाहन को नवलखा इलाके में खड़ा कर दिया था।
इससे पहले भी दर्ज हुआ है केस
इससे पहले भी आरोपी महेश पहले वीडियो लाइब्रेरी का काम करता था। इस पर ब्लू फिल्म बनाने के मामले में पहले भी केस दर्ज हो चुका है। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। बाद में उसने वीडियो लाइब्रेरी का काम बंद कर दिया था।
कब हुआ था ये कांड
इए घटना 24 अगस्त को हुई थी। 24 अगस्त से कविता लापता हुई थी। तब से ये मामला कोर्ट में चल रहा है।
क्या हुआ कोर्ट
शनिवार को कोर्ट में कविता रैना हत्याकांड के ट्रायल में कोर्ट के कटघरे में खड़े आरोपी को दुकानदार ने पहचान लिया। दुकानदार ने कहा कहा- हत्या के बाद जिस दिन कविता का शव मिला, उस दिन यही शख्स उसकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेने आया था, पर मैंने नहीं दिए। विशेष न्यायाधीश ए.के. पालीवाल के समक्ष सुनवाई में तीन गवाहों के कथन हुए। इनमें मित्र बंधु नगर स्थित साईं कृपा इलेक्ट्रिक शॉप के संचालक मुकेश चौहान के बयान हुए। उसकी दुकान के सामने कविता स्कूल जाने वाली अपनी बच्ची को लेने आती थी। अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता निर्मलकुमार मंडलोई ने गवाह दुकान संचालक मुकेश के मुख्य कथन कराए। उसने कटघरे में खड़े आरोपी महेश बैरागी को पहचानते हुए कहा 26 अगस्त 2015 को कविता का शव उनके (कविता के) घर पर लाया गया, तब आरोपी उसकी दुकान पर आया।