
हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल टी-20 के दसवें सीजन के महाकुंभ की आज भव्य शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी. ओपनिंग मैच चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रात 8 बजे से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरु होगा.
उद्धाटन मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स को कई खिलाडिय़ों की चोट से जूझना पड़ेगा जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स चोट के कारण आज के मैच में नहीं खेल पाएंगे. जबकि केएल राहुल पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे.
कोहली कंधे की चोट और डिविलियर्स पीठ दर्द की चोट से उबर रहे हैं. इसके अलावा सरफराज खान भी प्रेक्टिस मैच के दौरान घायल हो गए थे. जिनका खेलना भी मुश्किल माना जा रहा है. विराट कोहली की जगह शेन वॉटसन को कार्यवाहक कप्तान बनाया है.
अब टीम के हीटर बल्लेबाज क्रिस गेल और शिखर धवन के कंधो पर सारा दारोमदार टिका है. आईपीएल के उद्धाटन समारोह में बॉलीवुड का तडक़ा भी देखने को मिलेगा. कई बॉलीवुड स्टार समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे.