पटना: सेल्फी की दिवानगी ने बिहार के एक युवक को मौत के मुंह में ढकेल दिया. मामला बिहार के औरंगाबाद का है जहां कोचिंग से वापस लौट रहा एक युकव नदी के किनारे सेल्फी लेने चला गया. लेकिन ये सेल्फी उसके जीवन की आखरी सेल्फी साबित हुई.
नदी में गिरने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार सचिन मंगलवार को साइंस का ट्यूशन पढ़कर कोचिंग से लौट रहा था. रास्ते में नदी किनारे रुक गया और सेल्फी खिंचवाने की जिद की. साथ कई दोस्त थे जिन्होंने उसकी सेल्फी खींची. दो सेल्फी लेने के बाद वह नदी के और नजदीक चला गया और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. वह नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। उसके सिर में गहरी चोट लग गई थी.
बुधवार को बरामद हुआ शव
मंगलवार पूरे दिन उसकी खोजबीन हुई लेकिन कुछ पता नहीं चला. बुधवार स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर सचिन का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सचिन के दोस्तों ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था. सेल्फी खींचने के चक्कर में यह घटना घटी.