नई दिल्ली : सेना के गा़डियों के बेड़े में अब मारुति जिप्सी की जगह टाटा की नई रेंज की SUV शामिल होगी. भारतीय सेना ने लोकप्रिय एसयूवी मारुति जिप्सी को अपने बेड़े में 1991 में शामिल किया गया था. सेना के पास 35,000 से ज्यादा जिप्सी है, जिप्सी जगह टाटा की 4x4 एक्सेल सफारी स्टॅार्मे को चुना गया है. फिलहाल 3,198 SUV का ऑर्डर दिया जाएगा और बाकी गाड़ियों को अलगे साल तक बदला जाएगा.
'सफारी स्टॉर्मे' और महिंद्रा की 'स्कार्पियो' में मुकाबला
सेना की ओर से गाड़ियों का ऑर्डर हासिल करने के लिए टाटा की 'सफारी स्टॉर्मे' और महिंद्रा की 'स्कार्पियो' में मुकाबला था, जिसमें टाटा मोटर्स को बढ़त मिलती दिख रही है, दोनों कंपनियों की गाड़ियों का सेना ने सख्त तकनीकी परीक्षण किया. जिसके बाद करीब 3,200 गाड़ियों का ऑर्डर दिया गया. जो आने वाले सालों में बढ़कर 10 गुना हो सकती है. सेना के मारुति जिप्सी के बेड़े में अब नई रेंज की एसयूवी शामिल होंगी. शुरुआती ऑर्डर के लिए टाटा सफारी स्टॉर्मे को चुना गया है.
सफारी स्टॉर्मे 4x4 एक्सेल होने के वज़ह से सभी स्थितियों में पास हो गया. जैसे ऊंचे पर्वतीय इलाके, बर्फ से लदे क्षेत्र से लेकर रेगिस्थानों और दलदली इलाकों में सफारी स्टॉर्मे और महिंद्रा 'स्कार्पियो' का परीक्षण किया गया. इस टेस्ट में टाटा ग्रुप पास हो गया है.