नई दिल्लीः नए सेना प्रमुख बिपिन चंद्र रावत ने बार-बार सीजफायर पर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। कहा है कि अगर पाकिस्तान ने आदत में नहीं सुधार किया तो भारत फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर करारा जवाब देगा। भारत की सहनशीलता को कमजोरी न समझा जाए। सेना प्रमुख ने कहा कि सीमापार से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई है, मगर बार-बार पाकिस्तान ने भारत में गोलीबारी की तो भारत चुप नहीं बैठेगा।
जवान को लाएंगे वापस
रास्ता भटकर गलती से एसओसी पार करने वाले भारतीय जवान चंदू चव्हाण की वापसी की कोशिशों के बारे में बिपिन रावत ने जानकारी दी। कहा कि जवान को वापस लाने की प्रक्रिया जारी है और उसकी एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भरोसा दिया है कि जवान उनके साथ है।