श्रीनगर। सेना ने अपने साथी शहीद उमर फयाज के नाम पर स्कूल का नाम रखा है। सेना ने उमर फयाज को कश्मीर की उम्मीद बताते हुए स्कूल का नाम शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज गुडविल स्कूल रखा है। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक 22 वर्षीय कश्मीरी सैन्य अधिकारी को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी।
फयाज के परिवार से मिले सैन्य अधिकारी
इसका ऐलान विक्टर फोर्स की तरफ से किया गया है। फोर्स के जनरल कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल बी एस राजू ने बताया कि सेना उमर को ये श्रद्धांजलि देकर खुश है, वो कश्मीर की उम्मीद थे इसलिए उनके नाम पर स्कूल का नाम रखा गया है। बी एस राजू ने शनिवार को फयाज के परिवार से मुलाकात की थी।
उमर को याद कर सेना ने कहा, 'जय हिंद योद्धा, बहुत याद आओगे'
फयाज की हत्या का बदला लेगी फौज, पहचाने गए आतंकी- लगाए पोस्टर
कुलगाम के रहने वाले थे फयाज
फयाज दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले थे। वह राजपुताना राइफल्स में कार्यरत थे और शादी में शरीक होने के लिए उन्होंने छुट्टी ली थी। वह पिछले साल 10 दिसंबर को सेना में शामिल हुए थे और उनके साथियों के अनुसार वह अपनी सरलता और ईमानदारी के लिए लोकप्रिय थे। इसके साथ ही वो हॉकी और वॉलीबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।