देवरिया। शुक्रवार को सीएम योगी अपना वायदा पूरा करने शहीद प्रेम सागर के घर पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की। सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन इतना मुस्तैद था कि जिस गांव में बिजली के खंभे तक नहीं थे उस गांव में रातों-रात बिजली के खंभे और तार दिखाई देने लगे। सीएम योगी के शहीद के घर पहुंचने से पहले ही शहीद के घर में एसी लगा दिया गया।
शहीद प्रेम सागर अपने घर में केवल पंखा ही लगवा पाए थे पर सीएम के पहुंचने से पहले एसी लगवा दिया गया। जो गांव बिजली के लिए तरह रहा था उस गांव में एक ही रात में बिजली के खंभे दिखाई देने लगे। जिस दलित गांव में बिजली का पोल तक नहीं पहुंच सका था वहां रातों रात बिजली के खंभे लग गए और सड़कों पर सोलर लेम्प लग गई।
ग्रामीण कह रह हर गांव जाएं सीएम
शहीद प्रेम सागर के गांव सीएम के पहुंचने से जो विकास हुए उसे देखते हुए हर ग्रामीण कह रहा है कि अगर सीएम हर साल एक आ जाये तो गांवों की रंगत ही बदल जायेगी। देवरिया भाटपार की ग्राम टीकमपार में मुख्यमंत्री के आने से पहले कमिश्नर गोरखपुर अनिल कुमार व जिला अधिकारी देवरिया सुजीत कुमार साथ और मुख्य विकास अधिकारी देवरिया राजेश कुमार त्यागी पूरे दल बल के साथ शहिद प्रेमसागर के घर पर पहुंच कर सीएम की तैयारियों में जुटे रहे।