दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' से खासा प्रभाबित मैसूर में रहने वाले एक शख्स ने अनूठी पहल की है जिसको खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी सराहा है. मैसूर के रहने वाले आकाश जैन ने पीएम मोदी को अपनी बहन की शादी का कार्ड ट्वीट किया. आकाश की बहन की शादी के कार्ड पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो बना हुआ है.
आकाश जैन ने शादी की कार्ड की तस्वीरें ट्वीट करने के बाद ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने की आकाश की इस पहल को अपने पेज से रीट्वीट किया है.
आकाश ने पीएम को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरे पिता विशेष तौर पर चाहते थे कि स्वच्छ भारत अभियान का लोगो मेरी बहन की शादी के कार्ड पर छपा हो और छपवा दिया गया. पीएम मोदी ने आकाश को रिट्वीट किया है.'
शादी के कार्ड पर मैसूर के रहने वाले शांतिलाल जयंतीलाल प्रवीणकुमार सालेचा का नाम लिखा हुआ है. आकाश को ट्वीट पर कई लोगों ने बधाई दी है. आकाश ने कहा कि कार्ड पर स्वच्छ भारत छपवाने का मकसद इस अभियान के बारे में जागरुकता फैलाना है.