नई दिल्ली: 26वें सुल्तान अजलान शाह कप में ग्रेट ब्रिटेन ने हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को भारत को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। भारत ने मुकाबले में दो बार बढ़त बनाई, लेकिन दोनों बार ब्रिटेन बराबरी करने में सफल रहा।
आकाशदीप ने 19वें मिनट में फील्ड गोल दागते हुए भारत को 1-0 की बढ़त बनाई। मनप्रीत के शॉट को ब्रिटिश गोलकीपर ने रोका, लेकिन रिबाउंड पर आकाशदीप ने लाभ उठाते हुए गेंद को जाली में पहुंचा दिया। 25वें मिनट में टॉम केरसन ने गोल कर ब्रिटेन को 1-1 की बराबरी दिलाई। भारत ने 48वें मिनट में 2-1 की बढ़त बनाई, जब सुनील के क्रॉस पर मनप्रीत ने गोल दागा। भारत की यह बढ़त मात्र 4 मिनट तक कायम रही क्योंकि एलन फॉरसिथ ने ब्रिटेन के लिए बराबरी का गोल दागा। इन दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला पिछले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड में हुआ था जिसमें भारत 2-1 से विजयी हुआ था।
भारत का अजलन शाह हॉकी में ऑस्ट्रेलिया के बाद बेहतर रिकॉर्ड रखता है. भारत यह टूर्नामेंट पांच बार जीत चुका है (1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में संयुक्त रूप से). जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 9 बार चैंपियन बनने का कीर्तिमान बनाया है.
मलेशिया के इपोह में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 29 अप्रैल से 6 मई तक चलेगा. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा मेजबान मलेशिया, न्यूजीलैंड, जापान, ग्रेट ब्रिटेन और द. कोरिया की टीमें भाग ले रही हैं. हफ्तेभर पहले ही इपोह पहुंची भारतीय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने बताया कि टीम यहां की परिस्थितियों में अभ्यस्त हो चुकी है. खिलाड़ियों को अभ्यास करने का बेहतर मौका मिला.