नई दिल्ली : कर्नाटक के एक प्रशासनिक अफसर के ड्राइवर की मौत के बाद मिली चिट्ठी से पुलिस के होश उड़ गए हैं. ख़ुदकुशी के बाद मिली चिट्ठी इस चिट्ठी में ड्राइवर ने राज्य के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी.जनार्दन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ड्राइवर ने चिट्ठी में लिखा है कि रेड्डी ने 100 करोड़ रुपए के काले धन को सफेद किया. ये बात मुझे मालूम थी.
बॉस ने मनी लॉन्ड्रिंग में की थी मदद
इस चिट्ठी में ड्राइवर ने खुद को मेंटली टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है.बेटी की शादी से पहले ब्लैकमनी को व्हाइट में कन्वर्ट किया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक ड्राइवर केसी रमेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, रेड्डी ने मेरे बॉस (कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस का अफसर) को 20% कमीशन दिया था. मेरे बॉस ने मनी लॉन्ड्रिंग में रेड्डी की मदद की थी.
शादी से पहले किया था ब्लैकमनी को वाइट
मालूम हो कि जनार्दन रेड्डी पिछले महीने तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बेंगलुरू में शाही ढंग से अपनी बेटी की शादी की थी. रेड्डी पर आरोप लगा है कि उन्होंने बेटी की शादी से पहले अपनी ब्लैक मनी को व्हाइट में कन्वर्ट किया.