भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार के एक निर्णय पर आने वाले दिनों में हंगामा मचने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने नए निर्देश में सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि सभी सरकारी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विवेकानंद की तस्वीरें जल्द लगाई जायें।
आदेश में कहा गया है कि आदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तस्वीरें लगाना अनिवार्य होगा। सरकार के इस कदम का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ये निर्णय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कहने पर ले रही है। इनके मुताबिक स्वामी विवेकानंद की छवि दक्षिणपंथी विचारधारा से मेल खाती है, इसलिए यह आदेश जारी किया गया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, ‘शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति और महान वै ज्ञान िक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, सर्वपल्ली राधाकृष्णन और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीरें लगवानी चाहिए।