देहरादून : उत्तराखंड में पहले कांग्रसी मुख्यमंत्री नारायण रहे दत्त तिवारी एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह अपने बेटे के साथ आज बीजेपी में शामिल हो गए। तिवारी अब राजनीति से लगभग बाहर हो चुके तिवारी उत्तराखंड चुनावों से पहले अपने बेटे रोहित शेखर को बीजेपी में टिकट दिलवाना चाहते हैं। आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने अपने बेटे को बीजेपी के हवाले कर दिया।
साल 2002 से लेकर साल 2007 तक वह कांग्रेस सरकार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे उर इस दौरान तिवारी के कामकाज करने के तरीकों पर उत्तराखंड के एक लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कई सवाल उठाये। उनका गया गाना 'नौछम्मी नारे' इतना प्रसिद्द हुआ कि नारायण दत्त तिवारी सरकार की गद्दी डगमगाने लगी। दरअसल उत्तराखंड में नरेन्द्र सिंह की पहचान गांव गांव, घर-घर तक है। नेगी ने अपने गाने में तिवारी को 'कलजुगी औतार' (कलयुग का अवतार) बताया।
नेगी ने अपने गाने में बताया कि कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जो उत्तराखंड राज्य बनने का सबसे बड़ा विरोधी रहा। इस गाने नेगी ने बीजेपी सरकार पर भी जंक निशाना साधा। यह गाना बच्चे- बच्चे की जबान पर ऐसा चढ़ा कि नेगी को अपने अगले गाने में बताया पड़ा कि गाने ने कैसे कांग्रेस के लिए राज्य में मुसीबत पैदा कर दी।