लखनऊ में सम्पन्न हुई पांचवी जय शंकर तिवारी मेमोरियल इंटर स्कूल चेस टूर्नामेंट के सातवें तथा अंतिम चक्र की समाप्ति के परिणाम निम्नवत रहे :-
बाद कक्षा 5 वीं तक के वर्ग में सी.एम्.एस
महानगर 2 के तेजस्व सिंह अंतिम चक्र में सी.एम्.एस महानगर के आर्यन
पाण्डेय को हरा कर सभी संभावित 7 अंकों के साथ विजेता बने, लामर्ट्स
कॉलेज के आर्यमान जैन अंतिम चक्र में मोंटफोर्ट स्कूल के बिशंत
श्रीवास्तव को परास्त कर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तथा सेंट
फ्रिंसिस कॉलेज के अमान बेग 5.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इस वर्ग
की टीम स्पर्धा में लामर्ट्स कॉलेज 20.5 अंकों के साथ विजेता बना, सेंट
फ्रांसिस कॉलेज 18.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहा और लखनऊ पब्लिक
स्कूल 15.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. लखनऊ पब्लिक स्कूल की तनु
सुदर्शन को इस वर्ग की “बेस्ट गर्ल” का खिताब मिला.
कक्षा 8 वीं तक के वर्ग में लामर्ट्स कॉलेज ने प्रथम तीनो स्थानों पर
कब्ज़ा कर लिया. सक्षम मिश्रा, तनिष्क गुप्ता तथा हर्षित अमर्नानी ने
क्रमशः डी.पी.एस एल्डेको के वामसी कृष्णा, सेंट फ्रांसिस कोल्ल्गे के
तमन्ना तथा सी.एम्.एस कानपूर रोड के कार्तिक मिश्रा को परास्त कर तीनो
ने 6.5-6.5 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के चलते सक्षम
विजेता बने, तनिष्क को दूसरा स्थान और हर्षित को तीसरा स्थान प्राप्त
हुआ. टीम स्पर्धा में 25 अंकों के साथ लामर्ट्स कॉलेज विजेता बना, 24
अंकों के साथ डी.पी.एस एल्डेको को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और 19.5 अंकों
के साथ इमेकयुलेट कन्सेप्शन कान्वेंट स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
5 अंकों के साथ राजकुमार इन्टर कॉलेज की सुर्यंशी राज गौतम को इस वर्ग की
“बेस्ट गर्ल का खिताब मिला.
कक्षा 12 वीं तक के वर्ग में लामर्ट्स कॉलेज के गर्वित कुमार कालरा ने
अंतिम चक्र में अपने ही विद्यालय के अनिकेत अगरवाल को परास्त कर 6.5 अक
अर्जित किये वहीँ डी.पी.एस.एल्डेको के प्रशस्त प्रताप सिंह ने सेंट
फ्रांसिस कॉलेज के देवाशीष भुवन जोशी को परास्त कर 6.5 अक अर्जित किये
परन्तु बेहतर तिएब्रेअक स्कोर के कारण गर्वित वेजेता बने और प्रशस्त
प्रताप सिंह को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. लामर्ट्स कॉलेज के अनिकेत
अगरवाल 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.टीम स्पर्धा में डी.पी.एस
एल्डेको 23 अंकों के साथ प्रथम, लामर्ट्स कॉलेज 21 अंकों के साथ द्वितीय
तथा सेंट फ्रांसिस कॉलेज 20.5 अंकों केसाथ तृतीय स्थान पर रहे. स्प्रिंग
डेल कॉलेज की वसुंधरा ने 6 अंक अर्जित किये और इस वर्ग की “बेस्ट गर्ल”
के खिताब से नवाज़ीं गयीं.