पटना : यह सीन है दो ट्रेनों के बीच बने मौत के मुहाने का. स्थान है पटना जंक्शन यानी राज्य के रेल का 'दर्पण'. यह स्थिति उस समय उत्पन्न होती है जब राज्यरानी एक्सप्रेस आकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर रुकती है. बगल वाली पटरी पर पहले से एक ट्रेन रहती ही है. दोनों ट्रेनों के बीच संकरे स्थान में सैकड़ों पैसेंजरों के बीच एक ट्रेन से दूसरे ट्रेन या इधर से उधर जाने की आपाधापी मचती है. इस दौरान रेलवे के सुरक्षा बल का कहीं कोई अता-पता नहीं होता. हालांकि यहां से चंद कदमों के फासले पर आरपीएफ पोस्ट जीआरपी थाना होने के बावजूद मौत के मुहाने के बीच सैकड़ों पैसेंजरों को रोकने-टोकने या समझाने वाला वर्दीधारी नहीं रहता.
आपको बता दें कि आज 13 मई को पश्चिम चंपारण के बेतिया स्टेशन पर रेलवे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार की शाम में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा पटना पहुंच रहे हैं. रात्रि विश्राम भी पटना में करेंगे. शनिवार की सुबह बेतिया के लिए रवाना होंगे, जहां विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे.