जयपुर: राजस्थान के चूरु जिले में शुक्रवार दोपहर शाब के नशे में सिद्पीठ मंदिर में प्रवेश करने वाला युवक जिंदा जल गया. गांव के लोग इसे नेनदादा भैमियां का क्रोध और श्राप मान रहे है. जिसके बाद लोगों की भीड़ मंदिर में इकट्ठा हो रही है.
गाव वालो मान रहे है इसे भगवान का श्राप
न्यांगली गांव वालो का कहना है कि युवक की जिंदा जलकर मौत के पीछे शराब पीकर मंदिर में प्रवेश करना है. उनका मानना है कि नेनदादा भैमियांजी नाराज हो गए और युवक को उसके किए की सजा मिली है. इस घटना के बाद मंदिर में ग्रामीणो का तांता लगा है .
तड़पते हुए दम तोड़ दिया शराबी ने
आपको बता दें कि शराब के नशे में मंदिर में घुसने वाला युवक भामाशी गांव का बलावान सिंह था . जब वह मंदिर मे घुसा तो वहां प्रज्ज्वलित दीपक के ऊपर लड़खड़ाकर गिर गया इसके बाद उसके शरीर में आग लग गई. देखते ही देखती आग भीषण हो गई और कुछ ही देर में युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया. आग लग जाने के बाद मंदिर मे रखा समान जलकर राख हो गया , लेकिन नेतदादा भैमियां की मुर्ती सुरक्षित बची है. फिलहाल मृतक युवक के परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई
जला हुआ युवक
मंदिर