नई दिल्ली : पाकिस्तान के जमीन पर पाक के वजीरे आजम नावाज़ शरीफ के सामने होली के मौके पर एक कार्यक्रम में गायत्री मंत्र गाया गया. गायिका नरोदा मलिनी का गाना इन दिनो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है.पाक मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने इसकी खासी तारीफ भी की थी.
पाकिस्तान अखबार डान में छपी खबर के अनुसार वही पाकिस्तानी गायिका नरोधा मालनी इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित सिंधी समाज के तीर्थस्थल शदाणी दरबार के एक आयोजन में भाग लेने के लिये भारत आई हुई हैं.
ये वीडियो कराची में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह का था. जहां नवाज़ शरीफ बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. इस दौरान गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया था.