नई दिल्ली: क्या कोई इतना बेहरम हो सकता है कि जुए में अपनी पत्नी को दांव लगा दें और तो और जब पत्नी इंकार करें तो अपनी तीन साल की बेटी को उठा ले जाए। मामला दिल दहला देने वाला है। हरियाणा के पानीपत जिले में एक शख्स अपने मकान मालिक के साथ जुआ खेल ा और दांव पर अपनी पत्नी को लगा दिया। जब हार गया तो पत्नी को मकान मालिक के पास लेने घर आया। पत्नी के इनकार कर दिया तो अपनी 3 साल की बेटी को उठाकर ले गया।
मां ने की पुलिस को की रिर्पोट
अपने पति के साथ वो बेबस मां लड़ती रही, रोती रही लेकिन अपनी बच्ची को नहीं बचा पाई। बेहस मां पुलिस थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मां ने अपने पति पर बच्ची के साथ रेप का आरोप लगाया है।
पुलिस ने कराया बच्ची का मेडिकल टेस्ट
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया। उसके शरीर पर चोट के भी कई निशान हैं। हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे सिविल अस्पताल से रोहतक रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर सुखवीर कौर की मानें तो नमूना मधुबन लैब में भेजा जाएगा, जिसके बाद ही रेप की पुष्टि होगी।
मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर उसके पति और मकान मालिक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।