नई दिल्ली: विश्व विख्यात माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले की जमकर तारीफ की है। बिल ने मोदी सरकार के फैसले को साहसिक करार देते हुए कहा कि भारत सरकार के इस कदम से भारत में कालेधन में कमी आएगी। गेट्स के कहा कि इस फैसले से भारत में शैडो इकॉनमी को खत्म करने में मदद मिलेगी।
डिजिटल बन रहा है भारत
बिल गेट्स ने कहा कि भारत के धीरे-धीरे डिजिटल इंडिया बनता जा रहा है। मोदी के इस फैसले से भारत में पारदर्शिता बढ़ेगी और लीकेज में कमी आएगी। बिल गेट्स ने यह बात यहां नीति आयोग की ओर से आयोजित "ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया" लेक्चर सीरिज के तहत आयोजित व्याख्यान में कही।
मोदी से हुई मुलाकत
बिल गेट्स की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई वरिष्ठ मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढ़िया से भी मुलाकात की। गेट्स ने अपने बयान नए नोट शुरू करने के प्रधानमंत्री के निर्णय को साहसिक बताया।