तिरुवनंतपुरम : केरल में अपने पति के दोस्तों द्वारा गैंगरेप की शिकार बनी महिला ने केरल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है. महिला का आरोप है कि पुलिस द्वारा अपमानित किए जाने की वजह से उसे मजबूरन अपनी शिकायत वापस लेनी पड़ी.
प्रसिद्ध डबिंग आर्टिस्ट भाग्यलक्ष्मी ने इस संबंध में फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया कि एक पुलिस अधिकारी ने उस महिला से कथित तौर पर पूछा कि 'उनमें से किसने तुम्हें सबसे ज्यादा आनंद दिया?'. इस फेसबुक पोस्ट को कई लोगों ने साझा किया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के दफ्तर इस मामले में सं ज्ञान लेते हुए कार्रवाई का वादा दिया है.
यह महिला और उसका पति गुरुवार को चेहरा ढंककर लोगों के सामने आए और अपनी कहानी बयां की. इस 35 वर्षीय महिला ने कहा, 'मैं पुलिस केस नहीं चाहती क्योंकि पुलिस हमें अपमानित किया जाता रहा है. रेप से ज्यादा, पुलिस की धमकियां और ज्यादतियां बर्दाश्त से बाहर हो गई थीं.'
भाग्यलक्ष्मी ने अपने पोस्ट में लिखा कि महिला जब अपने पति के साथ उनसे मिलने आई, तो उसके आंसू रोके नहीं रुक रहे थे. राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 280 दूर त्रिशूर की रहने वाली इस 35 वर्षीय महिला ने उन्हें बताया कि इस साल की शुरुआत में उनके पति जब बाहर गए हुए थे, तब उनके चार दोस्त घर आए थे. पोस्ट में भाग्यलक्ष्मी ने महिला के हवाले से लिखा, 'वह उन पर भरोसा करती थी... इसलिए वह उनके साथ चली गई, लेकिन वे कार को दूसरे रास्ते पर ले जाते हुए शहर के बाहर ले गए.'
पोस्ट में बताया गया है कि, 'उसके पति के चार दोस्त उसे शहर के बाहर लेकर गए और वहां बारी-बारी से उस महीला के साथ बलात्कार किया. उनमें से एक शख्स एक राजनीति क पार्टी में उच्च पद पर तैनात है.' उन्होंने लिखा है, 'महिला ने बताया कि वह इतनी दर्द और सदमे में थी कि तीन महीनों के बाद अगस्त में अपने पति को आपबीती सुना पाई.'