नई दिल्लीः मेहर तरार को जानते हों आप। अरे वही मेहर तरार। पाकिस्तान की ग्लैमरस पत्रकार। जिनकी पत्रकारिता से कम मगर पाकिस्तान से बाहर देशों की हस्तियों से दोस्ताना संबंध से ज्यादा चर्चा होती है। यह वही मेहर तरार हैं जिनकी मोहब्बत में शशि थरूर ऐसे फंसे कि उनका घर ही उजड़ गया। उनकी गर्लफ्रैंड सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत को भी दोनों की नजदीकियों से जोड़कर देखा जाता है। आज मेहर तरार फिर से सुर्खियों में है। इसकी वजह है अचानक उनकी केजरीवाल पर मेहरबानी दिखाने की। मेहर तरार के एक ट्वीट से आज पूरे पाकिस्तान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छा गए हैं। उनका ट्वीट पाकिस्तान में दौड़ रहा है। वजह कि जाने-अन्जाने में यह ट्वीट पाकिस्तान के पक्ष में गाथा गा रहा है।
भारत के खिलाफ ही केजरीवाल ने कर दिया ट्वीट
दैनिक ट्रिब्यून में उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान को लेकर छपे एक लेख को अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए इसे एक्सीलेंट आर्टिकल बताया। जबकि इस लेख में लिखा गया था कि उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान की तुलना में दुनिया में भारत कहीं ज्यादा अलग-थलग पड़ गया है।
पत्रकार मेहर ने कहा-दिल्ली सीएम भी तो पाक का पक्ष ले रहे
पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर रिट्वीट किया। कहा कि खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि पाकिस्तान नहीं भारत इस समय आइसोलेशन में है, जबकि भारत यह बताने में जुटा है कि पाकिस्तान आइसोलेटेड(अलग-थलग) पड़ गया है। दूसरे ट्वीट में पत्रकार मेहर तरार ने लिखा कि दुनिया के बिग पॉवर चीन, तुर्की, ईरान और रूस से पाक के दोस्ताना संबंध हैं, बान की मून से भी पाक पीएम की अच्छी मीटिंग हुई। तभी पाकिस्तानन आइसोलेशन में है...नहीं...नहीं।
मेहर तरार को मोहब्बत भरे ट्वीट करने पर सुनंदा हुई थी नाराज
मेहर तरार पाकिस्तान की चर्चित पत्रकार हैं। विदेशी हस्तियों से भी उनकी रोमांस की कई बार खबरें आती रहीं हैं। कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह की नजदीकियों से सुर्खियां लूट चुकीं मेहर बाद में भारत के पूर्व राजनयिक और कांग्रेसी नेता शशि थरूर से मेलजोल बढ़ाया। सुनंदा पुष्कर के साथ रिलेशनशिप में होने के दौरान भी शशि थरूर मेहर को मोहब्बत भरे ट्वीट भेजते थे उधर से भी गर्मजोशी से जवाब आता रहा। यह देख सुनंदा पुष्कर से शशि थरूर के बीच खटपट होने की चर्चा सामने आई। बाद में जब दिल्ली के पांच सितारा होटल में 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर ने आत्महत्या की तो इस पूरे मामले में पत्रकार मेहर तरार का भी नाम जुड़ा।