पाकिस्तानी कलाकार माहिरा ख़ान ने एक शख़्स को भारत में काम करने को लेकर वाहियाद लहज़े में कही बात पर ऐसा जवाब दिया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया। माहिरा शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' में क़िरदार अदा कर रही हैं जिसे लेकर एक शख़्स ने बेहद ही भद्दा कमेंट किया था। एक्ट्रेस माहिरा ने अपने बेटे अजलान के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें माहिरा अपने बेटे के साथ खेल रही हैं, उन्होनें कैप्शन लिखा था 'पजामा पार्टी'।
माहिरा के जवाब के फैन्स हुए मुरीद
दरअसल उनकी तस्वीर पर 'saamiiii786' नाम से एक आईडी से कमेंट किया गया कि 'आपको इंडिया से अभी डंडे नहीं पड़े?' माहिरा ने उसे रिप्लाई किया, 'आपको अपनी अम्मी से पड़े होते तो इस तरह की बकवास न कहते।' जिसके बाद वो आईडी डिलीट कर दी गई। जिसके बाद माहिरा की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है और उनको उनके फैन्स ने भी कॉफी सपोर्ट किया।
उरी के हमले के बाद धमका के भगाया था पाकिस्तानी कलाकारों को
उरी हमले के बाद भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को कॉफी विरोध का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी कलाकारों को धमकाते हुए भारत छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दे डाला था। शाहरुख और माहिरा की फिल्म ‘रईस’ को अगले साल 26 जनवरी को रिलीज़ होना है। अब लोग यह बात भी कर रहे हैं कि क्या पाकिस्तान के कलाकारों के साथ यह रवैया सही था।