रांची : यहां स्थित खेल गांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में सोमवार को सरकार ने स्कूल चलें, चलाएं अभियान की शुरुआत की. सीएम रघुवर दास ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शिक्षा सचिव समेत कई आला अफसर मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी यहां बच्चों और शिक्षकों के खाने-पीने की व्यवस्था की तो समुचित निगरानी की, ध्यान दिया. वहां मौजूद प्रशासन की लचर व्यवस्था साफ दिखाई दी . राज्य के दूर दराज जिलों से आए बच्चों को सुबह का नाश्ता तक नहीं दिया गया.
हजारों की संख्या में आए शिक्षक लाइन में तो लगे थे, लेकिन, खाने के टेबल तक पहुंचते-पहुंचते सब ऐसे टूट पड़े कि उन्हें अनुशासन का ध्यान भी नहीं रहा. पहले बच्चों को खिलाने की बजाय खुद खाने लगे. उनके खाने के बाद प्लेट कम पड़ गईं. बच्चों को प्लेट नहीं मिलीं, तो वे खुद ही जूठे बरतन उठाकर उन्हें साफ करने लगे. बाद में खाना लिया और बाहर बैठकर कड़ी धूप में खाना खाया.