लखनऊः समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक शिवपाल यादव ने अब भतीजे अखिलेश यादव को उस वादे की याद दिलाई है, जिसमें उन्होंने चुनाव होने के तीन माह के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद वापस करने को कहा था। मंगलवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि उन्हें चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करते हुए मुलायम सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए.मैनपुरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल ने कहा, “ चुनाव से पहले अखिलेश ने जो कहा. अब तीन महीने हो चुके हैं. नेताजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दें. पूरा घर एक हो जाए.”शिवपाल ने कहा अखिलेश यादव की जिम्मेदारी है कि “पूरा घर एक करें. पूरी पार्टी एक करें. नैतिकता भी दिखाएं.”
क्या बोले थे अखिलेश
गौरतलब है कि चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में एकाधिकार की जंग के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि नेताजी उन्हें एक महीने की मोहलत दें. पार्टी को चुनाव में जीत दिलाकर वे उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे. शिवपाल यादव अखिलेश को इसी वादे की याद दिला रहे थे.
चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद भी अखिलेश यादव ने अभी तक नेताजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात पर चुप्पी साधी हुई है. इतना ही नहीं वे नेताजी के तर्ज पर पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पेश भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे 2019 के लोक सभा चुनावों में महागठबंधन को लेकर भी सक्रिय है. उन्होंने इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शरद पवार और नीतीश कुमार से मुलाकात और बात भी कर चुके हैं.